आग लगी मे चार घर जल कर राख

फोटो न.12महम्मदपुर. मंगलवार को अचानक लगी आग मे चार घर जल कर राख हो गये. आग के कारण कृषि यंत्र सहित लाखों का सामान जल गया है. बताया गया है कि काशी देंगराही पंचायत के वृत्तियों गांव में दिन के 11 बजे मैनेजर प्रसाद के बथान सह घर में आग लग गयी. इसमें राघव प्रसाद, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 7:03 PM

फोटो न.12महम्मदपुर. मंगलवार को अचानक लगी आग मे चार घर जल कर राख हो गये. आग के कारण कृषि यंत्र सहित लाखों का सामान जल गया है. बताया गया है कि काशी देंगराही पंचायत के वृत्तियों गांव में दिन के 11 बजे मैनेजर प्रसाद के बथान सह घर में आग लग गयी. इसमें राघव प्रसाद, ललन प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद सहित चारों लोगों का बथान जल कर राख हो गया. इसमें अनाज, कपड़ा और कृषि यंत्र रखे गये थे. ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका. इधर अगलगी की घटना की खबर पर थानाध्यक्ष नौशाद घटना पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.

Next Article

Exit mobile version