असम ने कोलकाता को 4-1 हराया
भोरे. भोरे प्रखंड के कोरेया उच्च विद्यालय के खेल मैदान में चल रहे स्व. बच्चा राय उपेंद्र राय मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे मैच में असम का मुकाबला कोलकाता से हुआ. इसमें असम ने कोलकाता को 4-1 से हरा कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. मैच में मंगलवार का दिन खास रहा. असम […]
भोरे. भोरे प्रखंड के कोरेया उच्च विद्यालय के खेल मैदान में चल रहे स्व. बच्चा राय उपेंद्र राय मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे मैच में असम का मुकाबला कोलकाता से हुआ. इसमें असम ने कोलकाता को 4-1 से हरा कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. मैच में मंगलवार का दिन खास रहा. असम की टीम जहां विजयी हुई, वहीं मुख्य अतिथि दिल्ली के व्यवसायी नरसिंह साह द्वारा विजेता टीम को 51 हजार का पुरस्कार दिया गया, तो वहीं उपविजेता टीम को 31 हजार का पुरस्कार दिया गया. आज खेले गये मैच में कोलकाता ने खेल के 15 वें मिनट में एक गोल दाग कर 1-0 की बढ़त ले ली. वहीं मध्यांतर तक असम की टीम कोई गोल नहीं कर सकी थी. मध्यांतर के बाद शुरू हुए खेल में असम की ओर से खेल रहे अजय क्षेत्री ने अपनी टीम के लिए ताबड़तोड़ तीन गोल दाग दिये, जिसे असम की टीम 3-1 से बढ़त ले ली. खेल के अंतिम क्षणों में असम के टीनसॉग ने आखिरी गोल दागते हुए अपनी टीम को 4-1 से विजयी दिला दी.