मुसहरी के डाक घर में 3.10 लाख के गबन का मामला उजागर

मनरेगा की भुगतान में सामने आया घोटालाविभागीय जांच में पकड़ा गया घोटालाडाक निरीक्षक ने उपडाकपाल पर दर्ज कराया कांडसंवाददाता. विजयीपुरमनरेगा के भुगतान में 3.10 लाख रुपये का घोटाला सामने आया है. घोटाले का खुलासा होते हंी डाक विभाग में हड़कंप मच गया है. इस मामले में विजयीपुर थाने में विभाग की तरफ से प्राथमिकी दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 8:03 PM

मनरेगा की भुगतान में सामने आया घोटालाविभागीय जांच में पकड़ा गया घोटालाडाक निरीक्षक ने उपडाकपाल पर दर्ज कराया कांडसंवाददाता. विजयीपुरमनरेगा के भुगतान में 3.10 लाख रुपये का घोटाला सामने आया है. घोटाले का खुलासा होते हंी डाक विभाग में हड़कंप मच गया है. इस मामले में विजयीपुर थाने में विभाग की तरफ से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पुलिस अब फर्जीवाड़ा की जांच में जुट गयी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि विजयीपुर प्रखंड क्षेत्र के मुसहरी डाक घर के डाकपाल विपिन कुमार के द्वारा मनरेगा की राशि भुगतान में फर्जीवाड़ा किया गया. इस फर्जीवाड़े की शिकायत मिलने पर डाक विभाग ने टीम गठित कर पूरे मामले की जांच करायी. विभागीय जांच के दौरान यह पता चला कि डाकपाल विपिन कुमार द्वारा मनरेगा राशि के भुगतान में गड़बड़ी करके 3.10 लाख रुपये का गबन कर लिया गया है. जांच में खुलासा होने के साथ ही भोरे के उपडाकपाल विनोद कुमार तथा डाक सहायक जयलाल की भूमिका भी इस घोटाले में संदिग्ध पायी गयी. विभागीय आदेश के तहत डाक निरीक्षक राजेश कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी दर्ज होते ही विभाग में हड़कंप मच गया है. मनरेगा की राशि भुगतान में मुखिया और पीआरएस की भूमिका भी संदिग्ध बतायी जा रही है. पुलिस की जांच से कई सनसनीखेज खुलासा होने की संभावना बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version