क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज
गोपालगंज. बैंक में जानकारी लेने गये ग्राहक के साथ गाली-गलौज करने एवं धमकी के बाद पीडि़त किसान ने शाखा प्रबंधक सहित अन्य के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज कराया है. थावे थाने के पिठौरा गांव के मडई राम ने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, बंगरा के प्रबंधक दीनबंधु सहित अन्य पर आरोप लगाया है कि वह […]
गोपालगंज. बैंक में जानकारी लेने गये ग्राहक के साथ गाली-गलौज करने एवं धमकी के बाद पीडि़त किसान ने शाखा प्रबंधक सहित अन्य के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज कराया है. थावे थाने के पिठौरा गांव के मडई राम ने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, बंगरा के प्रबंधक दीनबंधु सहित अन्य पर आरोप लगाया है कि वह 1992 में बैंक से 20 हजार रुपया ऋण लिया था, जो 2004 में जमा कर दिया. इधर बैंक से सूचना गया कि 20 हजार बाकी है, जो जानकारी लेंगे बैंक में गया था. वह जानकारी लेने गया कि जब पूरा पैसा वह जमा कर चुका है, तो फिर 20 हजार बाकी कैसे रह गया. इतने में शाखा प्रबंधक दीनबंधु सिंह सहित अन्य ने धमकी देने दी, तो उसने विरोध किया, फिर उनके साथ मारपीट की गयी है.