अरमानों के बीच गूंगी लड़की दे रही परीक्षा

फोटो न.18गोपालगंजन जुबान में अवाज न कान से सुनने की क्षमता लेकिन हौसले बुलंद और अरमान कुछ करने की. इन्हीं जज्बातों के बीच मैट्रिक की परीक्षा दे रही है अनिता कुमारी. चमारी पट्टी गांव के जगरनाथ यादव की पुत्री अनिता जब महेंद्र महिला में परीक्षा देने पहुंची, तो बुधवार को लेट हो जाने के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 7:03 PM

फोटो न.18गोपालगंजन जुबान में अवाज न कान से सुनने की क्षमता लेकिन हौसले बुलंद और अरमान कुछ करने की. इन्हीं जज्बातों के बीच मैट्रिक की परीक्षा दे रही है अनिता कुमारी. चमारी पट्टी गांव के जगरनाथ यादव की पुत्री अनिता जब महेंद्र महिला में परीक्षा देने पहुंची, तो बुधवार को लेट हो जाने के कारण गेट पर ही गार्ड उससे पूछताछ करने लगे लेकिन आखिर वह बोले कैसे, जब उसने लिख कर दी, तब उसे परीक्षा हॉल मे बैठाया गया लेकिन उसके जज्बे से सभी हतप्रभ हैं.धुंधली देखने वाली अनु दे रही परीक्षाफोटो न.19अनु नवादा की रहनेवाली है. एक से वह अंधी है. दूसरी आंख से उसे धुंधली दिखाई देती है. घर में गरीबी है इसलिए इलाज नहीं हुआ. गरीबी और दृष्टिदोष के दर्द को मन में दबाये अनु कमला राय कॉलेज में भविष्य का सुनहरा सपना सजाये वह मैट्रिक की परीक्षा दे रही है. उसके जज्बे के यहां सभी कायल है.

Next Article

Exit mobile version