एलआइसी अभिकर्ताओं की भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी
-बीमा विधेयक बिल के खिलाफ कार्य का बहिष्कार-तीसरे दिन भी मनाया रेस्ट डेफोटो न.24गोपालगंज. बीमा विधेयक बिल के खिलाफ हड़ताल में चल रहे एलआइसी कार्यकर्ताओं की भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही. अभिकर्ताओं ने शांतिपूर्वक जिला कार्यालय के समक्ष भूखे पेट धरना दिया तथा रेस्ट डे मनाया. उनकी मांगों में प्रीमियम को सेवा कर […]
-बीमा विधेयक बिल के खिलाफ कार्य का बहिष्कार-तीसरे दिन भी मनाया रेस्ट डेफोटो न.24गोपालगंज. बीमा विधेयक बिल के खिलाफ हड़ताल में चल रहे एलआइसी कार्यकर्ताओं की भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही. अभिकर्ताओं ने शांतिपूर्वक जिला कार्यालय के समक्ष भूखे पेट धरना दिया तथा रेस्ट डे मनाया. उनकी मांगों में प्रीमियम को सेवा कर से मुक्त करना, परिपक्वता भुगतान से भुगतान कर को हटाना, बीमा धारकों के बीमा में बोनस की वृद्धि करना आदि प्रमुख है. इधर, कार्यकर्ताओं ने कहा है कि हड़ताल तब तक जारी रहेगी, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंती. भूख हड़ताल और धरना देनेवालों में अध्यक्ष प्रमोद सिंह, हजारी प्रसाद, सुनील कुमार सिंह, दिलीप कुमार गुप्ता, ब्रजकिशोर प्रसाद, रामानंद यादव, अखिलेश कुमार, एस के दूबे, विनोद कुमार श्रीवास्तव आदि के नाम शामिल हैं.