बिजली विभाग को कोसता रहा पूरा परिवार

फोटो 12परिजनों के चीत्कार से रो पड़े ग्रामीणसंवाददाता, फुलवरियाफुलवरिया थाना क्षेत्र के बंशी बतराहा गांव में बिजली का करंट लग जाने से होमगार्ड के जवान शैलेंद्र राय की मौत हो गयी. उनकी मौत की खबर सुनने के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. शैलेंद्र राय की मौत की खबर जब उनकी पत्नी रीना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 7:02 PM

फोटो 12परिजनों के चीत्कार से रो पड़े ग्रामीणसंवाददाता, फुलवरियाफुलवरिया थाना क्षेत्र के बंशी बतराहा गांव में बिजली का करंट लग जाने से होमगार्ड के जवान शैलेंद्र राय की मौत हो गयी. उनकी मौत की खबर सुनने के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. शैलेंद्र राय की मौत की खबर जब उनकी पत्नी रीना देवी ने सुना, तो वे दहाड़े मार कर रोने लगी. उनके चीत्कार की आवाज सुन कर आस-पास के लोगों की आंखें नम हो आयी. शैलेंद्र राय की बेटी मिनी कुमारी (16), बर्षा कुमारी (12) अपनी मां की हालत देख कर उन्हें संभालने में लगी थी. उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे. शैलेंद्र राय का इकलौता बेटा सुमित कुमार (14) जो मैट्रिक की परीक्षा दे रहा है, उसे अपने पिता की मौत की खबर तक नहीं है. वहीं शैलेंद्र राय के वृद्ध पिता दारोगा राय के बूढ़े कंधे अब इस लायक भी नहीं है कि वे अपने बेटे के शव को कंधा दे सके. इस लाठी के सहारे वे चल रहे थे, आज वो भी साथ छोड़ गयी.दो घटनाओं का गवाह बना चुका जर्जर बिजली तारशैलेंद्र राय की मौत बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हो गयी. बंशी बतराहा में लटक रहे तार ने दूसरी जान ली है, लेकिन सबसे हैरतअंगेज बात यह है कि लगातार दो घटना क ा गवाह बन चुके बिजली के तार को ठीक करने का समय बिजली विभाग के पास नहीं है. बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर मृतक का परिवार एवं पूरे गांव के लोग बिजली विभाग को कोसते रहे.

Next Article

Exit mobile version