राजस्व कर्मचारी कर रहे अवैध वसूली
गोपालगंज. बरौली प्रखंड के जदयू अध्यक्षता राम पुकार प्रसाद कुशवाहा ने डीएम को आवेदन देकर कहा है कि विभिन्न पंचायतों में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी दाखिल-खारिज करने में एक हजार से डेढ़ हजार रुपये रहे उनका दाखिल-खारिज नहीं हो रहा. पंचायत में रहने के बजाय ये कर्मचारी बरौली में डेरा लेकर वहीं अपना कार्यालय चला रहे […]
गोपालगंज. बरौली प्रखंड के जदयू अध्यक्षता राम पुकार प्रसाद कुशवाहा ने डीएम को आवेदन देकर कहा है कि विभिन्न पंचायतों में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी दाखिल-खारिज करने में एक हजार से डेढ़ हजार रुपये रहे उनका दाखिल-खारिज नहीं हो रहा. पंचायत में रहने के बजाय ये कर्मचारी बरौली में डेरा लेकर वहीं अपना कार्यालय चला रहे हैं. उन्होंने इस पर सुधार करने और कार्रवाई की मांग की है.