प्रशासन के विरोध में सड़क पर उतरेंगे शिक्षक

परीक्षा ड्यूटी का करेंगे बहिष्कार शिक्षकों ने बैठक कर जतायी नाराजगीसंवाददाता, गोपालगंजप्रशासन की कार्यशैली से क्षुब्ध शिक्षकों ने बैठक कर प्रशासन के प्रति नाराजगी जतायी. वहीं शिक्षकों के अपमान को लेकर कड़ा विरोध प्रकट करते हुए सड़क पर उतरने एवं मैट्रिक परीक्षा के वीक्षण कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया. शिक्षकों ने जिला मुख्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 8:02 PM

परीक्षा ड्यूटी का करेंगे बहिष्कार शिक्षकों ने बैठक कर जतायी नाराजगीसंवाददाता, गोपालगंजप्रशासन की कार्यशैली से क्षुब्ध शिक्षकों ने बैठक कर प्रशासन के प्रति नाराजगी जतायी. वहीं शिक्षकों के अपमान को लेकर कड़ा विरोध प्रकट करते हुए सड़क पर उतरने एवं मैट्रिक परीक्षा के वीक्षण कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया. शिक्षकों ने जिला मुख्यालय के एसएस बालिका परीक्षा केंद्र पर एसडीओ की कार्यशैली की निंदा की. शिक्षकों ने परीक्षा में शिक्षकों के साथ हुए कुकृत्य पर खेद जताया. वहीं आगामी 21 मार्च को वेतनमान को लेकर शिक्षक न्याय मार्च निकालेंगे. तीन अप्रैल को पटना चलने का शिक्षकों से बैठक के दौरान आह्वान किया गया. बैठक में टीइटी, एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनु जी पांडेय, जितेंद्र कुमार, जमालूद्दीन मियां, अमृतांजय कुमार, संजय कुमार, सत्य नारायण राम, शंभु कुमार साह, राजू यादव, राकेश गौरव, रिंकू कुमारी, गुडि़या कुमारी सहित सैकड़ों शिक्षक ने प्रशासन की कार्यशैली की निंदा की.

Next Article

Exit mobile version