कोर्ट में कैदी ने दारोगा को दी गोली मारने की धमकी
संवाददाता, गोपालगंज. व्यवहार न्यायालय मेंं बुधवार को मंडल कारा से पेशी के लिए आये कैदी ने हाजत में तैनात दारोगा को गोली मारने की धमकी दी है. भयभीत दारोगा ने नगर थाने में दो कैदियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस के वरीय अफसर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद घटना की जांच में जुट […]
संवाददाता, गोपालगंज. व्यवहार न्यायालय मेंं बुधवार को मंडल कारा से पेशी के लिए आये कैदी ने हाजत में तैनात दारोगा को गोली मारने की धमकी दी है. भयभीत दारोगा ने नगर थाने में दो कैदियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस के वरीय अफसर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद घटना की जांच में जुट गये हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सेशन हवालात में तैनात दरोगा महेश चंद्र पांडेय गुरुवार को सुरक्षा में तैनात था. इसी बीच कैदियों को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया. पेशी के लिए कैदियों को कोर्ट में लेकर जाने के दौरान संजय सिंह नामक कैदी उनसे उलझ गया. विरोध करने पर उन्हें गोली मारने की धमकी दी गयी. बाद में सुरक्षा को तैनात अन्य सिपाहियों की मदद से स्थिति पर काबू पाया गया. घटना को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. प्राथमिकी में दारोगा ने कैदी पर आरोप लगाया है कि कैदी सेशन हाजत में अपनी मनमानी कर नियमों को तोड़ना चाहते हैं. इसका विरोध करने पर इस घटना को अंजाम दिया गया. एसपी को घटना की सूचना देने के बाद उन्होंने इस संबंध में नगर थाने में गोपालपुर थाना क्षेत्र के एकडेरवां गांव के संजय सिंह तथा उंचकागांव थाने के पीपराही गांव के जमीन मियां के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
