22 को होगी जिलास्तरीय एथलेटिक्स मीट
चयनित खिलाड़ी राज्य व राष्ट्र स्तर पर भाग लेंगेसंवाददाता. बैकुंठपुरप्रखंड के दिघवा दुबौली स्थित विवेकानंद विद्या स्थली स्कूल में खेलकूद प्रेमियों संग जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की एक बैठक आयोजित की गयी. इसमें एथलेटिक्स फेडेरेशन ऑफ इंडिया व बिहार ओलिंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला के बैनर तले स्थानीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रेवतिथ के खेल मैदान […]
चयनित खिलाड़ी राज्य व राष्ट्र स्तर पर भाग लेंगेसंवाददाता. बैकुंठपुरप्रखंड के दिघवा दुबौली स्थित विवेकानंद विद्या स्थली स्कूल में खेलकूद प्रेमियों संग जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की एक बैठक आयोजित की गयी. इसमें एथलेटिक्स फेडेरेशन ऑफ इंडिया व बिहार ओलिंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला के बैनर तले स्थानीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रेवतिथ के खेल मैदान में जिलास्तरीय एथलेटिक्स मीट कराने का निर्णय लिया गया. प्रतियोगिता बालक एवं बालिकाओं बीच सब जूनियर ग्रुप से लेकर सीनियर गु्रप तक का दौड़, जन्म का थ्रो सहित सभी इवेंट्स के लिए होंगे. इसमें अंडर-14 अंडर-16, अंडर-18 व अंडर-20 के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे. बताते चलें कि जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष स्थानीय विधायक मंजीत कुमार सिंह हैं. एसोसिएशन के संयोजक ज्योति भूषण सिंह व सदस्यों द्वारा तय किया गया कि प्रतियोगिता इसी माह में 28 से 30 तक आयोजित की जायेेगी. प्रत्येक ग्रुप के विजयी प्रतिभागी राज्यस्तरीय व राष्ट्रीय स्तर के एथलेटिक्स मीट में भेजा जायेगा. खेल आयोजन की तैयारी पर कई आवश्यक चर्चाएं हुईं. मौके पर दिनेश प्रसाद, ब्रजकिशोर सिंह, सुनील सिंह, कामेश्वर यादव, अजय सिंह, अशोक सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.