स्टोरी टेलिंग एक्टिविटी के लिए बच्चे पुरस्कृत

-कप और मेडल देकर किया गया सम्मानितफोटो नं.-9संवाददाता.गोपालगंज शहर के हरियापुर स्थित किडजी स्कूल में स्टोरी टेलिंग एक्टिविटी में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले दर्जनों बच्चों को पुरस्कृत किया गया. शुक्रवार को स्कूल कैंपस में एक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कर बच्चों को कप और मेडल देकर सम्मानित किया गया. सम्मान पानेवाले बच्चों में माधव, नैतिक, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 5:02 PM

-कप और मेडल देकर किया गया सम्मानितफोटो नं.-9संवाददाता.गोपालगंज शहर के हरियापुर स्थित किडजी स्कूल में स्टोरी टेलिंग एक्टिविटी में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले दर्जनों बच्चों को पुरस्कृत किया गया. शुक्रवार को स्कूल कैंपस में एक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कर बच्चों को कप और मेडल देकर सम्मानित किया गया. सम्मान पानेवाले बच्चों में माधव, नैतिक, दिव्यांश, दीपराज, बिटू, अभिराज, फैजल, कुशग्र, करीमा, पवन, अकार्शिका, शिरिष, स्वर्णिमा तथा दीक्षा शामिल हैं. मौके पर स्कूल के निदेशक नेयाज अहमद ने कहा कि स्कूल द्वारा आयोजित किये गये स्टोरी टेलिंग एक्टिविटी में इन सभी बच्चों ने भाग लेकर अपने हुनर से सबको मोहित कर दिया. इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य अर्पिता अदक, शिक्षिक यास्मिन रहमानी, चित्रा, सुष्मिता, अकशी सहित सभी शिक्षक और अभिभावक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version