हड़ताल से डाक व्यवस्था चरमराई

डाकसेवकों की हड़ताल 11वें दिन भी जारीकैसे पहुंचे आवश्यक पत्र लोगों के पास फोटो न.10संवाददाता, गोपालगंज भारतीय डाक संघ के आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर उतरे डाकसेवकों के कार्य बहिष्कार से डाक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. लोगों के पास आवश्यक पत्र, रजिस्ट्री एवं स्पीड पोस्ट नहीं पहुंच रहा है. ऐसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 6:02 PM

डाकसेवकों की हड़ताल 11वें दिन भी जारीकैसे पहुंचे आवश्यक पत्र लोगों के पास फोटो न.10संवाददाता, गोपालगंज भारतीय डाक संघ के आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर उतरे डाकसेवकों के कार्य बहिष्कार से डाक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. लोगों के पास आवश्यक पत्र, रजिस्ट्री एवं स्पीड पोस्ट नहीं पहुंच रहा है. ऐसे में लोगों मे परेशानी है तथा ग्रामीण डाक विभाग का चक्कर लगाने को मजबूर हैं. हड़ताल के क्रम में जिला डाक संघ ने सचिव केश्वचंद्र वर्णवाल की अध्यक्षता में मुख्य डाकघर के गेट पर धरना दिया. उन्होंने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी से भी डाकसेवकों की स्थिति बदतर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमलोगों को हेयदृष्टि से देख रहे हैं. इनके कॉरपोरेट 2015 से देश का विकास संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार इनकी तीन सूत्री मांगंे नहीं मान लेते, तब तक उनका हड़ताल जारी रहेगी और आमरण अनशन भी करेंगे. धरना में सुनील दत्त द्विवेदी, गोपाल भग, गणेश शर्मा, त्रिविजय तिवारी, प्रभुनाथ बैठा, संतोष श्रीवास्तव, रमेश कुमार, रविश कुमार, शैलेंद्र सिंह, अभय पांडेय, रवींद्र कुमार, अमींद्र साह, सेफु श्रीवास्तव, जितेंद्र पाठक, भरत सिंह, राजीव रंजन इत्यादि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version