माध्यमिक शिक्षक संघ ने जारी की चुनाव की अधिघोषणा

गोपालगंज. माध्यमिक शिक्षक संघ ने प्रखंडस्तरीय प्रथम चरण चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की है. छह प्रखंडों क्रमश: विजयीपुर का उवि, विजयीपुर में, पंचदेवरी का उच्च विद्यालय, जमुनहां बाजार में, फुलवरिया प्रखंड का मिश्र बतरहां हाइ स्कूल में, थावे का मुखीराम हाइ स्कूल में तथा सिधवलिया एवं बैकुंठपुर का साहपुर हाइ स्कूल में 27 मार्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 6:02 PM

गोपालगंज. माध्यमिक शिक्षक संघ ने प्रखंडस्तरीय प्रथम चरण चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की है. छह प्रखंडों क्रमश: विजयीपुर का उवि, विजयीपुर में, पंचदेवरी का उच्च विद्यालय, जमुनहां बाजार में, फुलवरिया प्रखंड का मिश्र बतरहां हाइ स्कूल में, थावे का मुखीराम हाइ स्कूल में तथा सिधवलिया एवं बैकुंठपुर का साहपुर हाइ स्कूल में 27 मार्च को होगा. नामांकन से चुनाव परिणाम तक की जानकारी देते हुए सचिव उमेश चंद्र पांडेय ने बताया कि सभी प्रक्रिया एक ही दिन 9.30 बजे से चार बजे शाम तक पूरी कर ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version