शहर के विद्यालयों के बच्चे लेंगे प्रभातफेरी में भाग

बिहार दिवस के अवसर पर निकलेगी प्रभातफेरीसंवाददाता. गोपालगंज22 मार्च बिहार दिवस के अवसर पर नगर के मिंज स्टेडियम से सुबह सात बजे से निकलनेवाली प्रभातफेरी में शहर के 10 विद्यालयों के बच्चे सम्मिलित होंगे. डीइओ अशोक कुमार ने इससे संबंधित पत्र उन विद्यालयों को भेज दिया है. पत्र के आलोक में डीइओ ने निर्देश दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 6:02 PM

बिहार दिवस के अवसर पर निकलेगी प्रभातफेरीसंवाददाता. गोपालगंज22 मार्च बिहार दिवस के अवसर पर नगर के मिंज स्टेडियम से सुबह सात बजे से निकलनेवाली प्रभातफेरी में शहर के 10 विद्यालयों के बच्चे सम्मिलित होंगे. डीइओ अशोक कुमार ने इससे संबंधित पत्र उन विद्यालयों को भेज दिया है. पत्र के आलोक में डीइओ ने निर्देश दिया है कि चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अपने-अपने विद्यालयों के बच्चों के साथ प्रभातफेरी में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे.विद्यालयों का नाममध्य विद्यालय, अरारमध्य विद्यालय शिशु मातृ सदनमध्य विद्यालय, हजियापुरडीएवी मध्य विद्यालयबिहार विकास विद्यालय, काली स्थान रोड सीबीएससी पब्लिक स्कूल, अरारनंदी ग्रेस पब्लिक स्कूल, काली स्थान रोड यूनिक पब्लिक स्कूल, जंगलिया सेंट जोसफ पब्लिक स्कूल, थाना रोडडीपीएस पब्लिक स्कूल, अरार

Next Article

Exit mobile version