रेवतिथ में पांच कालाजार पीडि़त

बैकुंठपुर. प्रखंड के रेवतिथ गांव में 24 घंटे के दौरान कालाजार से पीडि़त पांच लोगों को पाया गया है. पीडि़त का पीएचसी में भरती कराया गया है. इसमें बिरेंद्र साह, अशरफ अली, कंचन साह, संजु देवी तथा मझवलिया की कांति देवी का नाम शामिल है. उक्त गांव में अब तक दर्जन भर कालाजार पीडि़त पाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 6:02 PM

बैकुंठपुर. प्रखंड के रेवतिथ गांव में 24 घंटे के दौरान कालाजार से पीडि़त पांच लोगों को पाया गया है. पीडि़त का पीएचसी में भरती कराया गया है. इसमें बिरेंद्र साह, अशरफ अली, कंचन साह, संजु देवी तथा मझवलिया की कांति देवी का नाम शामिल है. उक्त गांव में अब तक दर्जन भर कालाजार पीडि़त पाये गये हैं.