भोरे में पूजा करने गयी युवती तालाब में डूबी, मौत

पुलिस कर रही मामले की जांचघटनास्थल से कु छ ही दूरी पर मिला युवती का सैंडिल व शालसंवाददाता.भोरेभोरे में पूजा करने गयी एक युवती लखरावं बाग स्थित तालाब में डूब गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. युवती का शव लखराव बाग के समीप स्थित शिव मंदिर के तालाब में से शुक्रवार को पुलिस ने बरामद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 7:02 PM

पुलिस कर रही मामले की जांचघटनास्थल से कु छ ही दूरी पर मिला युवती का सैंडिल व शालसंवाददाता.भोरेभोरे में पूजा करने गयी एक युवती लखरावं बाग स्थित तालाब में डूब गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. युवती का शव लखराव बाग के समीप स्थित शिव मंदिर के तालाब में से शुक्रवार को पुलिस ने बरामद किया. पुलिस को घटनास्थल के पास युवती का सैंडिल एवं शॉल भी मिला है. घटना को लेेकर चर्चाओं का बाजार काफी गरम है. पुलिस ने हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस ने वैसे पोस्टमार्टम के बाद ही यह खुलासा हो पायेगा कि युवती ने आत्महत्या की थी, या फिर उसकी हत्या की गयी.प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि शुक्रवार की सुबह लखराव के शिव मंदिर कुछ औरतें पूजा-अर्चना करने गयी थीं. जहां उन्होंने तालाब में एक शव को तैरते देख शोर मचाना शुरू कर दिया. औरतों क ो शोर मचाते देख आस-पास के ग्रामीण वहां जुट गये. तुरंत ही इसकी सूचना भोरे पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंचे भोरे थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने तालाब से शव को बाहर निकलवाया. युवती की पहचान भोरे थाना क्षेत्र के घाना छापर गांव के स्व उदय नारायण मिश्र की 18 वर्षीया पुत्री संगीता कुमारी के रूप में की की गयी. मृत युवती के चाचा सुभाष मिश्र ने पुलिस को बताया कि संगीता कुमारी रोज अपने घर से सुबह पांच बजे शिव मंदिर में पूजा करने जाती थी. शुक्रवार को जब वह पूजा करने गयी, तो तालाब में से जल भरने क्रम में उसका पैर फिसल गया. इसके कारण वह पानी में डूब गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया.

Next Article

Exit mobile version