उपद्रवी छात्रों को पुलिस ने दौड़ा कर पीटा
गोपालगंज : शहर के आंबेडकर चौक पर शुक्रवार को मैट्रिक परीक्षार्थियों ने जम कर उत्पात मचाया. बस में बैठने के लिए सीट नहीं मिलने पर बस स्टैंड को अपने कब्जे में ले लिया. परीक्षार्थियों ने वाहन के शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पाकर आंबेडकर चौक पर तैनात पुलिस पहुंची. पुलिस को देख उपद्रवियों ने […]
गोपालगंज : शहर के आंबेडकर चौक पर शुक्रवार को मैट्रिक परीक्षार्थियों ने जम कर उत्पात मचाया. बस में बैठने के लिए सीट नहीं मिलने पर बस स्टैंड को अपने कब्जे में ले लिया. परीक्षार्थियों ने वाहन के शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पाकर आंबेडकर चौक पर तैनात पुलिस पहुंची.
पुलिस को देख उपद्रवियों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसमें दो महिलाओं को चोटें आयीं. सदर अस्पताल में महिला को इलाज के लिए लाया गया. स्थिति को बेकाबू देख पुलिस ने उपद्रव कर रहे परीक्षार्थियों पर लाठी चलानी शुरू कर दी. परीक्षार्थियों को पुलिस ने बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई की. घटना के दौरान काफी देर तक बस स्टैंड के पास अफरातफरी मची रही.