पूजा करने गयी युवती तालाब में डूबी, मौत
भोरे (गोपालगंज) : भोरे में पूजा करने गयी एक युवती लखरावं बाग स्थित तालाब में डूब गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. युवती का शव लखराव बाग के समीप स्थित शिव मंदिर के तालाब में से शुक्रवार को पुलिस ने बरामद किया. पुलिस को घटनास्थल के पास युवती का सैंडिल एवं शॉल भी मिला है. […]
भोरे (गोपालगंज) : भोरे में पूजा करने गयी एक युवती लखरावं बाग स्थित तालाब में डूब गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. युवती का शव लखराव बाग के समीप स्थित शिव मंदिर के तालाब में से शुक्रवार को पुलिस ने बरामद किया. पुलिस को घटनास्थल के पास युवती का सैंडिल एवं शॉल भी मिला है.
घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गरम है. पुलिस ने हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है.