बैजनाथ बने करसघाट पैक्स के अध्यक्ष
10 मतों से मिली विजयकड़ी सुरक्षा के बीच हुई मतगणनाफोटो न.6संवाददाता. सिधवलियाशुक्रवार को हुए पैक्स चुनाव का परिणाम शनिवार को घोषित हो गया. हुए चुनाव में 10 मतों से जीत का सेहरा पहन बैजनाथ पांडेय करसघाट पैक्स के पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित हुए है. गौरतलब है कि करसघाट पैक्स के लिए चुनाव शुक्रवार को हुआ. कड़ी […]
10 मतों से मिली विजयकड़ी सुरक्षा के बीच हुई मतगणनाफोटो न.6संवाददाता. सिधवलियाशुक्रवार को हुए पैक्स चुनाव का परिणाम शनिवार को घोषित हो गया. हुए चुनाव में 10 मतों से जीत का सेहरा पहन बैजनाथ पांडेय करसघाट पैक्स के पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित हुए है. गौरतलब है कि करसघाट पैक्स के लिए चुनाव शुक्रवार को हुआ. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शनिवार प्रखंड मुख्यालय सिधवलिया स्थित वज्रगृह में प्रारंभ हुई. चुनाव परिणाम दोपहर तक घोषित कर दिया गया. मतगणना के प्रभारी अधिकारी सह जिला कृषि, पदाधिकारी के अनुसार बैजनाथ पांडेय ने 10 मतों से सुनील कुमार कुशवाहा को हरा कर बाजी मार ली. इधर चुनाव परिणाम आते ही विजयी दल में जहां अबीर गुलाल उड़े, वहीं हारे हुए दल में मायूसी छा गयी. मतगणना संपन्न कराने में बीडीओ दिनेश कुमार महम्मदपुर थानाध्यक्ष नौशाद, सिधवलिया थानाध्यक्ष सुरेश यादव, बरौली थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस जवान तैनात किये गये थे.एक नजर में चुनाव परिणाम करसघाट पैक्स काउम्मीदवार प्राप्त मत बैजनाथ पांडेय – 175सुनील कुमार कुशवाहा – 165राजदेव तिवारी – 104प्रभु राम सिंह – 103अवैध मत – 29