बिहार दिवस : हास्य व्यंग्य की आज होगी वरसात
देश के प्रमुख हास्य कवियों से सजेगी महफिलकवियों के व्यंग्य से गुदगुदायेगा शहरसंवाददाता. गोपालगंजबिहार दिवस के मौके पर इस बार हास्य व्यंग्य के बीच साहित्य की वर्षा आज शाम 8.30 बजे से शुरू होगी. शहर का मिंज स्टेडियम हर पल नया इतिहास रचने की तैयार हो चुका है. बिहार दिवस डीएम कृष्ण मोहन के स्तर […]
देश के प्रमुख हास्य कवियों से सजेगी महफिलकवियों के व्यंग्य से गुदगुदायेगा शहरसंवाददाता. गोपालगंजबिहार दिवस के मौके पर इस बार हास्य व्यंग्य के बीच साहित्य की वर्षा आज शाम 8.30 बजे से शुरू होगी. शहर का मिंज स्टेडियम हर पल नया इतिहास रचने की तैयार हो चुका है. बिहार दिवस डीएम कृष्ण मोहन के स्तर से बिहार दिवस को भव्य बनाने में प्रशासन हर स्तर पर तैयारी की इस बार डीडीसी सुनील कुमार ने देश में नामचीन हास्य और व्यंग्य के कवियों का सम्मेलन बुलाया है. देश के जाने- माने इन हास्य कवियों के साहित्य से गोपालगंज का यह स्टेडियम नया इतिहास रचेगा. इसमें मध्य प्रदेश के इटारसी के राजेंद्र मालवीय, अनामिका अंबर, कोटा राजस्थान से कुंवर जावेद, मध्य प्रदेश से रवि चतुर्वेदी, मुंबई से रवींद्र जौनी , इलाहाबाद से अफजल इलाहाबादी, उद्घोषणा के रूप में इमरान प्रताप गढ़ी का हास्य और व्यंग्य में दर्शक डूबे रहेंगे. कवि सम्मेलन में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किये गये है, ताकि दर्शकों को कठिनाई न हो.