नववर्ष के मौके पर निकाली कलश शोभा यात्रा

कुचायकोट. प्रखंड में नववर्ष के मौके पर कलश शोभायात्रा निकाली गयी. करमैनी मुहब्बत से कलश शोभायात्रा निकली, जो बथना, कोन्हवा होकर कई गांव में भ्रमण किया. इस मौके पर गाजे-बाजे और हाथी-घोड़े शोभा यात्रा को आकर्षक का केंद्र बनाया. इस मौके पर बच्चन कुंवर, राम प्रसिद्ध राय, ध्रुपदेव राय, योगेंद्र सिंह आदि की प्रमुख भूमिका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 9:03 PM

कुचायकोट. प्रखंड में नववर्ष के मौके पर कलश शोभायात्रा निकाली गयी. करमैनी मुहब्बत से कलश शोभायात्रा निकली, जो बथना, कोन्हवा होकर कई गांव में भ्रमण किया. इस मौके पर गाजे-बाजे और हाथी-घोड़े शोभा यात्रा को आकर्षक का केंद्र बनाया. इस मौके पर बच्चन कुंवर, राम प्रसिद्ध राय, ध्रुपदेव राय, योगेंद्र सिंह आदि की प्रमुख भूमिका रही.