प्रकृति की रक्षा में समर्पित जीवन
गोपालगंज. उचकागांंव प्रखंड के बड़कागांव के रहनेवाले राधेश्याम पांडेय को पूरे इलाके में लोग पेड़ बाबा के नाम से जानते हैं. 80 वर्षीय राधेश्याम पांडेय ग्रामीण इलाके में 10 वर्ष की उम्र से ही पेड़ लगाने का काम शुरू किया. अब तक एक लाख से अधिक पेड़ बिहार के कई जिलों में लगा चुके हैं. […]
गोपालगंज. उचकागांंव प्रखंड के बड़कागांव के रहनेवाले राधेश्याम पांडेय को पूरे इलाके में लोग पेड़ बाबा के नाम से जानते हैं. 80 वर्षीय राधेश्याम पांडेय ग्रामीण इलाके में 10 वर्ष की उम्र से ही पेड़ लगाने का काम शुरू किया. अब तक एक लाख से अधिक पेड़ बिहार के कई जिलों में लगा चुके हैं. इसके अलावे मंदिर- मसजिद और सार्वजनिक स्थलों पर वृक्ष लगाना इनका मिशन है. सबसे अधिक पीपल और वट वृक्ष लगाने में इनकी रुचि रहती है. नाम- राधेश्याममो. 99342116200 (परिजन का है)