गरीब छात्रों को नि:शुल्क कराते हैं आइआइटी की तैयारी

गोपालगंज. सिधवलिया प्रखंड के कबिरपुर गांव में रहनेवाले मो मुसलिम गरीब परिवार के छात्रों को नि:शुल्क आइआइटी की तैयारी कराते हैं. मो मुसलिम अपनी पत्नी रूही परवीन के साथ उत्क्रमित मिडिल स्कूल, सकला के शिक्षक हैं. दोनों पति-पत्नी ने मिल कर स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के बाद इलाके भर के 30 बच्चों के टेस्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 11:03 PM

गोपालगंज. सिधवलिया प्रखंड के कबिरपुर गांव में रहनेवाले मो मुसलिम गरीब परिवार के छात्रों को नि:शुल्क आइआइटी की तैयारी कराते हैं. मो मुसलिम अपनी पत्नी रूही परवीन के साथ उत्क्रमित मिडिल स्कूल, सकला के शिक्षक हैं. दोनों पति-पत्नी ने मिल कर स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के बाद इलाके भर के 30 बच्चों के टेस्ट लेकर एक बैच बनाया है. टेस्ट के बाद उन्हें चयन कर आइआइटी की तैयारी कराते हैं.नाम-मो मुसलिम मो – 9931096731

Next Article

Exit mobile version