लिच्छवी एक्सप्रेस से युवक लापता
गोपालगंज . पंजाब से आने के दौरान ट्रेन में एक युवक लापता हो गया. वह कुचायकोट थाना क्षेत्र के चौराव गांव के निवासी रघुनंदन यादव बताया जाता है. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका सुराग नहीं मिला. सीवान जीआरपी थाने में परिजनों ने इसकी शिकायत दर्ज करायी है. बताया जाता है कि सुनील […]
गोपालगंज . पंजाब से आने के दौरान ट्रेन में एक युवक लापता हो गया. वह कुचायकोट थाना क्षेत्र के चौराव गांव के निवासी रघुनंदन यादव बताया जाता है. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका सुराग नहीं मिला. सीवान जीआरपी थाने में परिजनों ने इसकी शिकायत दर्ज करायी है. बताया जाता है कि सुनील कुमार पंजाब से दो दिन पहले अपने घर के लिए लिच्छवी एक्सप्रेस से सीवान जंकशन के लिए चला. रास्ते में अचानक ट्रेन से गायब हो गया.