छात्र राजद को किया जायेगा मजबूज

फोटो-4- छात्र राजद की बैठक में उपस्थित नेता.संवाददाता, गोपालगंजआगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी जिलों मे छात्र राजद को मजबूत किया जायेगा. छात्र राजद को धारदार बनाने के लिए तैयारी चल रही है. ये बातें छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष अजीत यादव ने गोपालगंज में छात्र राजद की बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 5:03 PM

फोटो-4- छात्र राजद की बैठक में उपस्थित नेता.संवाददाता, गोपालगंजआगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी जिलों मे छात्र राजद को मजबूत किया जायेगा. छात्र राजद को धारदार बनाने के लिए तैयारी चल रही है. ये बातें छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष अजीत यादव ने गोपालगंज में छात्र राजद की बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय की सभी अंगीभूत इकाइयों के महाविद्यालयों की समस्याओं के निराकरण के लिए छात्र राजद का प्रतिनिधि राज्यपाल से मिल कर अवगत करायेगा. साथ की युवाओं को राजनीति से जोड़ने के लिए प्रखंड स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. इस बैठक में महताब आलम, उमर, कुमुद रंजन, दिवाकर यादव, प्रदीप देव, संजीव सिंह, मो परवेज आलम, वजीर आलम भुट्टो रहमत, रॉकी व राहुल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version