सांख्यिकी स्वयंसेवकों ने संघर्ष की दी चेतावनी

स्थायी करने व मानदेय निर्धारण की मांगसरकार कर रही नाइंसाफी व भेदभावफोटो न.5संवाददाता. गोपालगंजबिहार राज्य मान्यताप्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ जिला इकाई की बैठक अमित कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान सांख्यिकी स्वयंसेवकों ने स्थायी करने तथा मानदेय निर्धारण की मांग को लेकर संघर्ष करने का निर्णय लिया. जिला संरक्षक छात्र नेता सचिन कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 6:03 PM

स्थायी करने व मानदेय निर्धारण की मांगसरकार कर रही नाइंसाफी व भेदभावफोटो न.5संवाददाता. गोपालगंजबिहार राज्य मान्यताप्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ जिला इकाई की बैठक अमित कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान सांख्यिकी स्वयंसेवकों ने स्थायी करने तथा मानदेय निर्धारण की मांग को लेकर संघर्ष करने का निर्णय लिया. जिला संरक्षक छात्र नेता सचिन कुमार सिंह ने कहा कि उनकी मांगें जायज हैं. बिहार सरकार इसके साथ नाइंसाफी व भेदभाव कर रही है. पटना आर ब्लॉक चौराहे पर हजारों सांख्यिकी स्वयंसेवक धरना पर बैठे हुए हैं. विधायक भाई दिनेश विधान सभा से लेकर सड़क तक संघर्ष कर रहे हैं. बावजूद सरकार गहरी निद्रा में सोयी हुई है. सचिव आलोक कुमार तिवारी ने कहा कि हम सभी स्वयंसेवकों के साथ सरकार का रवैया गलत है. सरकार के सभी निर्देशों के पालन करने के बाद भी सरकार हमलोगों के साथ सौतेलापन का व्यवहार कर रही है. कोषाध्यक्ष प्रभात राव तथा जिला प्रवक्ता अमित कुमार सिंह ने भी अपनी मांगों से संबंधित विभिन्न बातों की चर्चा की. उनलोगों ने कहा कि हमलोगों के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गयी है. मौके पर नागेंद्र यादव, अभिनंदन तिवारी, नागेंद्र प्र्रसाद, संकेत कुमार, मुन्ना ठाकुर, राम एकबाल सिंह, संजय यादव, राकेश कुमार, नवनीत कुमार, शंभु कुमार प्रसाद, राकेश रौशन, महात्तम राम, सूर्य कांत मिश्रा, अजीत यादव व अरुण राम आदि थे.

Next Article

Exit mobile version