शिक्षक करें कर्तव्य का निर्वहन : सनाउल
सेवानिवृत्त शिक्षक को दी गयी विदाईफोटो-6संवाददाता. गोपालगंजशहर के राजकीय प्राथमिक मकतब, तुरकहां में सेवानिवृत्त शिक्षक की विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया था. कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं ने स्वागत गान से किया. प्रधानाध्यापक सनाउल हक ने कहा कि शिक्षक अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें. उन्हें हमेशा […]
सेवानिवृत्त शिक्षक को दी गयी विदाईफोटो-6संवाददाता. गोपालगंजशहर के राजकीय प्राथमिक मकतब, तुरकहां में सेवानिवृत्त शिक्षक की विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया था. कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं ने स्वागत गान से किया. प्रधानाध्यापक सनाउल हक ने कहा कि शिक्षक अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें. उन्हें हमेशा समाज में सम्मान मिलेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक आरपी सिंह ने कहा कि कर्तव्य के प्रति सजग रहनेवाले शिक्षक हमेशा सम्मान के पात्र होते हैं. विद्यालय प्रबंधन की ओर से सेवानिवृत्त शिक्षक हरिहर प्रसाद को अंग वस्त्र प्रदान किया गया. इस मौके पर शिक्षक शमीमा खातून, नैना कुमारी, पूनम कुमारी, अंजुम आरा, गुलशन आरा सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थीं.