खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

एप्ट इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स डे मनाफ्लैग मार्च रस्सी कूद, कैरम, बैडमिंटन सहित कर्राटे में बच्चों ने किया प्रदर्शनफोटो-16संवाददाता. गोपालगंजशहर के चंद्रगोपखुल रोड स्थित एप्ट इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन किया गया. इस खेलकूद प्रतियोगिता में सभी स्कूली बच्चों में अपनी-अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया. बच्चों ने फ्लैग मार्च, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 6:03 PM

एप्ट इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स डे मनाफ्लैग मार्च रस्सी कूद, कैरम, बैडमिंटन सहित कर्राटे में बच्चों ने किया प्रदर्शनफोटो-16संवाददाता. गोपालगंजशहर के चंद्रगोपखुल रोड स्थित एप्ट इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन किया गया. इस खेलकूद प्रतियोगिता में सभी स्कूली बच्चों में अपनी-अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया. बच्चों ने फ्लैग मार्च, रस्सी कूद, कैरम, बैडमिंटन सहित कर्राटे में अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया. कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए स्कूल के संस्थापक राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास पर भी ध्यान देना जरूरी है, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही दिमाग का वास होता है. स्कूल की गार्गी, अंजली, मुस्कान, शिवानी, मृगांग, पार्ध, आदर्श, यास्मिन, मनीष, वीर, अमन आदि बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. इस कार्यक्रम में स्कूल में शिक्षक अभिषेक श्रीवास्तव, सानिया शमीम, अनूप प्रिया, कृष्णा, अनूप श्रीवास्तव, आकांक्षा केजरीवाल, आकांक्षा तिवारी, एकता, अनामिका, संदीप आदि का योगदान सराहनीय रहा.

Next Article

Exit mobile version