सड़क निर्माण में देरी होने पर लोगों ने किया प्रदर्शन
उचकागांव . मीरगंज थाना क्षेत्र के लाइन बाजार के लोगों के सब्र का बंाध अब टूट रहा है. लोगों में लाइन बाजार से मीरगंज तक सड़क का निर्माण नहीं कराये जाने से आक्रोश है. रविवार को आक्रोशित लोगों ने मीरगंज समउर पथ को घंटों जाम कर प्रदर्शन किया. ग्रामीण धर्मेंद्र त्यागी, नन्हे सिंह, कृष्णा सिंह, […]
उचकागांव . मीरगंज थाना क्षेत्र के लाइन बाजार के लोगों के सब्र का बंाध अब टूट रहा है. लोगों में लाइन बाजार से मीरगंज तक सड़क का निर्माण नहीं कराये जाने से आक्रोश है. रविवार को आक्रोशित लोगों ने मीरगंज समउर पथ को घंटों जाम कर प्रदर्शन किया. ग्रामीण धर्मेंद्र त्यागी, नन्हे सिंह, कृष्णा सिंह, पप्पू यादव आदि लोगों का कहना था कि एक वर्ष पूर्व ही सड़क को बनाने का टंेडर निकल चुका है, लेकिन ठेकेदार की मनमानी के कारण निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं किया गया है. समउर से संग्रामपुर गोपाल तक इस सड़क को बना दिया गया, पर संग्रामपुर गोपाल से मीरगंज तक सड़क में कोई कार्य नहीं कराया गया है. ग्रामीणों का कहना था कि एक सप्ताह में प्रशासन की पहल पर यदि सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया, तो बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जायेगा.