मां के कातिल पुत्र को अहमदाबाद पुलिस ने दबोचा

ट्रांजिंट रिमांड पर गुजरात ले गयी आरोपित को पुलिससंवाददाता.गोपालगंजगुजरात पुलिस ने छापेमारी कर मां की हत्या के आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर अहमदाबाद ले गयी है गुजरात पुलिस को नेतृत्व अहमदाबाद के बटवां थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक अमन पाठक ने किया सिपाही इमरान खां सिपाही महेंद्र सिंह ने शनिवार की देर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 7:03 PM

ट्रांजिंट रिमांड पर गुजरात ले गयी आरोपित को पुलिससंवाददाता.गोपालगंजगुजरात पुलिस ने छापेमारी कर मां की हत्या के आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर अहमदाबाद ले गयी है गुजरात पुलिस को नेतृत्व अहमदाबाद के बटवां थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक अमन पाठक ने किया सिपाही इमरान खां सिपाही महेंद्र सिंह ने शनिवार की देर रात फुलवरिया थाना क्षेत्र के जटहां गांव के निवासी मदन सिंह को पुलिस ने पकड़ लिया. मदन सिंह पर अपनी मां सवारी देवी (45) की हत्या करने का आरोप हैं. आरोपित मदन सिंह, भाई राजू कुमार तथा पिता राम विचार सिंह सहित एक बहन के साथ 14 हरिओम अनमोल बिहार के पीछे अपने निजी मकान में रहता था. 14 फरवरी, 2015 की रात्रि सवारी देवी (45) वर्ष की हत्या कर दी गयी थी. घटना के समय सवारी देवी अपनी ड्यूटी से घर लौट रही थी कि रात्रि 10 बजे अपराधियों ने हत्या कर दी. घटना के बाद मृतका के पुत्र राजू कुमार ने अज्ञात अपराधियों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. हत्याकांड की तफतीश में सअनि अमन पठान को उसके पुत्र मदन सिंंंंंह की संलिप्तता का पता चला. पुलिस टीम ने उसके गांव में छापेमारी की तथा आरोपित मदन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. सअनि अमन पठान की माने, तो मृतका सवारी देवी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थी. जहां उसका संबंध किसी और से संबंध हो गया, जिसको लेकर परिवार में विरोध चल रहा था. इसी बीच सवारी देवी की हत्या कर दी गयी.

Next Article

Exit mobile version