भुखमरी से जूझ रहे कार्यपालक सहायक

तीन माह से नहीं मिल रहा मानदेयसंवाददाता. गोपालगंजजिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कार्यपालक सहायक भुखमरी की समस्या से जूझ रहे हैं. गत तीन माह से इन कार्यपालक सहायकों के मानदेय का भुगतान नहीं हो रहा है. कार्यपालक सहायकों ने प्रशासन भी इस कार्यशैली से काफी आक्रोश देखा जा रहा है. समाहरणालय सहित प्रखंड, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 7:03 PM

तीन माह से नहीं मिल रहा मानदेयसंवाददाता. गोपालगंजजिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कार्यपालक सहायक भुखमरी की समस्या से जूझ रहे हैं. गत तीन माह से इन कार्यपालक सहायकों के मानदेय का भुगतान नहीं हो रहा है. कार्यपालक सहायकों ने प्रशासन भी इस कार्यशैली से काफी आक्रोश देखा जा रहा है. समाहरणालय सहित प्रखंड, अंचल एवं विभिन्न विभागों मंे तैनात कार्यपालक सहायक मानदेय भुगतान को लेकर पदाधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं लेकिन उनके मानदेय के भुगतान की उम्मीद नहीं दिख रही है. समाहरणालय के विधि शाखा, जन शिकायत कोषांग, जिला कल्याण शाखा, सामाजिक सुरक्षा, राजस्व शाखा, परिवहन, आपूर्ति, जिला पंचायत, राज्य खाद्य निगम, विद्युत अवर प्रमंडल एव आरटीपीएस कार्यालयों में तैनात कार्यपालक सहायक मानदेय भुगतान की आस लगाये बैठे हैं. इन सहायकों का कहना है कि कई महत्वपूर्ण त्योहार भी मानदेय नहीं मिलने से बदरंग रह गया. देखना तो यह है कि जिला प्रशासन के द्वारा इन कार्यपालक सहायकों का भुगतान कब तक कराया जाता है.

Next Article

Exit mobile version