नीली रौशनी से जगमग हुआ शहर व गांव
कार्यालय व विद्यालय दिखे जगमगसजायी गयी थी चौक चौराहेफोटो-15संवाददाता. गोपालगंजबिहार दिवस के मौके पर नीली रोशनी से पूरा शहर जगमग दिख रहा था. शहर से लेकर गांव तक बिहार दिवस की जश्न में दिख रहा था. जहां जिला प्रशासन के द्वारा जिला मुख्यालय के समाहरणालय, अनुमंडल कार्यालय सहित शहर के पोस्ट ऑफिस चौक, आंबेडकर चौक, […]
कार्यालय व विद्यालय दिखे जगमगसजायी गयी थी चौक चौराहेफोटो-15संवाददाता. गोपालगंजबिहार दिवस के मौके पर नीली रोशनी से पूरा शहर जगमग दिख रहा था. शहर से लेकर गांव तक बिहार दिवस की जश्न में दिख रहा था. जहां जिला प्रशासन के द्वारा जिला मुख्यालय के समाहरणालय, अनुमंडल कार्यालय सहित शहर के पोस्ट ऑफिस चौक, आंबेडकर चौक, घोष मोड़, हजियापुर मोड़, अरार मोड़, मौनिया चौक सहित सभी चौक चौराहों को भव्य रूप से सजाया गया था. नीली रोशनी से पूरा शहर जगमग हो उठा था. बिहार दिवस का जश्न में गांव से लेकर शहर तक डूबा हुआ था. गांव के विभिन्न विद्यालयों में भी रोशनी की व्यवस्था की गयी थी. गांव के विद्यालय से लेकर शहर के कार्यालय तक नीली रोशनी से जगमग हो उठा था.