थावे मंदिर : दूसरे दिन उमड़ी आस्था का सैलाब

मां सिंहासनी के जयकारे से गूंज उठा मंदिर परिसरब्रह्मचारिणी की हुई पूजामेले में उमड़ी भीड़फोटो-28संवाददाता. गोपालगंजचैत्र नवरात्र के दूसरे दिन अहले सुबह से ही थावे मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. मां सिंहासनी के भक्तों ने मां की जयकारे लगा रहे थे. जिसे पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा. नवरात्र में मां की दर्शन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 8:03 PM

मां सिंहासनी के जयकारे से गूंज उठा मंदिर परिसरब्रह्मचारिणी की हुई पूजामेले में उमड़ी भीड़फोटो-28संवाददाता. गोपालगंजचैत्र नवरात्र के दूसरे दिन अहले सुबह से ही थावे मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. मां सिंहासनी के भक्तों ने मां की जयकारे लगा रहे थे. जिसे पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा. नवरात्र में मां की दर्शन के लिए उमड़ रही भक्तों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी. मंदिर परिसर से लेकर चौक चौराहों तक पुलिस के जवान और अधिकारी तैनात किये गये थे. एक-एक कर मां के भक्त इनके दर्शन के लिए मंदिर परिसर में पहुंचते रहे. दिन चढ़ने के साथ ही मंदिर में भक्तों की भीड़ बढ़ती गयी. थावे मंदिर में पूजा-अर्चना को लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडों सहित सीमावर्ती इलाकों से भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. यहां तक कि यूपी और नेपाल से भी भक्तों की भीड़ मां की पूजा के लिए थावे पहुंची थी. नवरात्र के दूसरे दिन भक्तों ने मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना की. थावे सहित घोड़ा घाट, लछवार, लालपुर, नकटों भवानी मंदिर थावे में भी भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. भक्तों की पूजा-अर्चना का क्रम पूरे दिन जारी रहा.

Next Article

Exit mobile version