सड़क हादसे में दो श्रद्धालु घायल
थावे : थावे थाना क्षेत्र के गवंदरी गांव के समीप सोमवार को पूजा -अर्चना कर लौट रहे दो श्रद्धालु सड़क हादसे में घायल हो गये. घायल श्रद्धालुओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. घायल दोनों श्रद्धालु मांझा थाने के कोइनी गांव के निवासी राधेश्याम प्रसाद और राजू प्रसाद बताये गये. थावे मंदिर […]
थावे : थावे थाना क्षेत्र के गवंदरी गांव के समीप सोमवार को पूजा -अर्चना कर लौट रहे दो श्रद्धालु सड़क हादसे में घायल हो गये. घायल श्रद्धालुओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. घायल दोनों श्रद्धालु मांझा थाने के कोइनी गांव के निवासी राधेश्याम प्रसाद और राजू प्रसाद बताये गये. थावे मंदिर से पूजा करन के बाद बाइक से लौटने के दौरान हादसा हुआ.