बीज वितरण को लेकर मची अफरा -तफरी

संवाददाताहथ्ुाआ. कृषि भवन में मूंग बीज वितरण में कुव्यवस्था को लेकर अफरा तफरी मच गयी. लाभूकों की बढ़ती भीड़ के आगे मात्र एक काउंटर से मूंग बीज वितरण को लेकर कई लाभुक बैरन वापस लौट पड़े. चार पंचायतों में वितरण होने वाले उक्त बीज को लेकर बड़ी संख्या में कृषक उमड़े थे. जिसमें प्रत्येक किसान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 8:03 PM

संवाददाताहथ्ुाआ. कृषि भवन में मूंग बीज वितरण में कुव्यवस्था को लेकर अफरा तफरी मच गयी. लाभूकों की बढ़ती भीड़ के आगे मात्र एक काउंटर से मूंग बीज वितरण को लेकर कई लाभुक बैरन वापस लौट पड़े. चार पंचायतों में वितरण होने वाले उक्त बीज को लेकर बड़ी संख्या में कृषक उमड़े थे. जिसमें प्रत्येक किसान के पहचान पत्र के साथ 80 प्रतिशत अनुदान पर चार किलो बीज किसानों को दिया जा रहा था. बड़ी संख्या में महिलाएं कृषक कृषि भवन पर पहुंची थी. इस संदर्भ में बीएओ ने बताया कि प्रखंड परिसर में सड़क निर्माण को लेकर अन्य काउंटरों की व्यवस्था नहीं की गयी थी. जिसके कारण भीड़ उमड़ गई. मौके पर एसएमएस ईश्वर दयाल सिंह, अरविंद कुमार आदि ने कृषकों को कतारबद्ध हो कर उक्त योजना का लाभ लेने के लिए प्रयास किया. तब जाकर शांतिपूर्ण ढ़ंग से वितरण कार्य हुआ.

Next Article

Exit mobile version