मीरगंज में व्यवसायियों ने कराया बाजार बंद

नगर पंचायत कार्यालय पपर प्रदर्शनफोटो 21संवाददातामीरगंज. नगर में सैराती भूमि को डाक करने तथा चुंगी के विरोध में मीरगंज के व्यवसायियों ने जम कर प्रदर्शन किया तथा बाजार को बंद करा दिया. सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित नगर व्यवसायियों ने सुबह से ही प्रदर्शन करते हुए. नगर के गल्ला मंडी दाल मंडी तथा मुख्य बाजारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 8:03 PM

नगर पंचायत कार्यालय पपर प्रदर्शनफोटो 21संवाददातामीरगंज. नगर में सैराती भूमि को डाक करने तथा चुंगी के विरोध में मीरगंज के व्यवसायियों ने जम कर प्रदर्शन किया तथा बाजार को बंद करा दिया. सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित नगर व्यवसायियों ने सुबह से ही प्रदर्शन करते हुए. नगर के गल्ला मंडी दाल मंडी तथा मुख्य बाजारों को बंद कराया. इसके बाद नगर कार्यालय पहुंचे, तथा कार्यालय पर प्रदर्शन किया. व्यवसायियों का कहना था कि मामले में उच्च न्यायालय के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है तथा मनमाने ढंग से चुंगी लेने की योजना बनायी जा रही है. मौके पर अमरनाथ केसरी, संतोष कुमार, घनश्याम साह, जितेंद्र प्रसाद, भोला त्यागी आदि ने सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन देने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version