एक वर्ष पूर्व लापता किशोर मिला
गोपालगंज. एक वर्ष पूर्व घर से लापता किशोर को पुलिस ने बरामद कर कोर्ट में पेश किया है, जहां किशोर ने अपने 164 के बयान में अपहरण की बात को गलत बताते हुए मरजी से घूमने चले जाने की बात कही है महम्मदपुर थाना के रामचंद्रापुर गांव के पुरुषोत्तम मिश्र का 13 वर्षीय पुत्र विराट […]
गोपालगंज. एक वर्ष पूर्व घर से लापता किशोर को पुलिस ने बरामद कर कोर्ट में पेश किया है, जहां किशोर ने अपने 164 के बयान में अपहरण की बात को गलत बताते हुए मरजी से घूमने चले जाने की बात कही है महम्मदपुर थाना के रामचंद्रापुर गांव के पुरुषोत्तम मिश्र का 13 वर्षीय पुत्र विराट कुमार अपने घर से मार्च 2014 में घर से लापता हो गया था, परिजन चारों तरफ खोजबीन किये, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया तो मुहम्मदपुर थाने में आवेदन दिया था. पुलिस ने रविवार को किशोर को बरामद करने मे सफल रही. थानाध्यक्ष मो. नौशाद ने बताया कि किशोर की माने तो यह घर से भागने के बाद लखनऊ रहने लगा था जहां से उसे बरामद किया गया है.