एटीएम का कोड पूछ कर उड़ाये तीन हजार रुपये
गोपालगंज. लॉटरी मिलने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने एक युवक से एटीएम कोड पूछ कर पल भर में तीन हजार रुपये उड़ा लिये. पीडि़त युवक आनन-फानन में पुलिस की सूचना दी तथा अपना एटीएम लॉक कराये. थावे थाना क्षेत्र के भडि़या गांव निवासी विजय प्रसाद के मोबाइल को अनजान नंबर से फोन आया तथा […]
गोपालगंज. लॉटरी मिलने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने एक युवक से एटीएम कोड पूछ कर पल भर में तीन हजार रुपये उड़ा लिये. पीडि़त युवक आनन-फानन में पुलिस की सूचना दी तथा अपना एटीएम लॉक कराये. थावे थाना क्षेत्र के भडि़या गांव निवासी विजय प्रसाद के मोबाइल को अनजान नंबर से फोन आया तथा लॉटरी लगने की बात कह कर एटीएम का कोड पूछ लिया था.