बाल मजदूरों से कराया जा रहा सड़क निर्माण

सोलिंग में लगे पुराने सरकारी भवनों के ईंटेफोटो 10संवाददाताभोरे. आगामी 27 मार्च को गोपालगंज के डीएम के आगमन को लेकर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय को संवारने काम युद्धस्तर पर चल रहा है. लेकिन, इन कार्यों में न सिर्फ बाल श्रम कानून की धज्जियां उड़ायी जा रही है, बल्कि सरकारी राशि का भी खूब दुरुपयोग भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 7:03 PM

सोलिंग में लगे पुराने सरकारी भवनों के ईंटेफोटो 10संवाददाताभोरे. आगामी 27 मार्च को गोपालगंज के डीएम के आगमन को लेकर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय को संवारने काम युद्धस्तर पर चल रहा है. लेकिन, इन कार्यों में न सिर्फ बाल श्रम कानून की धज्जियां उड़ायी जा रही है, बल्कि सरकारी राशि का भी खूब दुरुपयोग भी हो रहा है. प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में हो रहे इस गोरखधंधे पर किसी की नजर नहीं है. बता दें कि भोरे अंचल कार्यालय का सौंदर्यीकरण का कार्य मुखिया कपिलदेव प्रसाद के माध्यम से कराया जा रहा है. कार्यालय के आगे बने सड़क का सोलिंग कार्य मंगलवार से शुरू हुआ. सोलिंग कार्य में दो बाल मजदूरों से मजदूरी करायी जा रही थी. वहीं, सोलिंग में जिन ईंटों का प्रयोग किया गया है, वे प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित पुराने भवनों के ईंट है. ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी प्रखंड कार्यालय के पूर्वी छोर पर स्थित बन रहे गोदाम में ऐसे ही ईंटों का प्रयोग किया गया था. ‘प्रभात खबर’ द्वारा खुलासा किये जाने के बाद उन ईंटों का प्रयोग बंद किया था.

Next Article

Exit mobile version