छठ को लेकर बाजारों में उमड़े लोग
छठ पूजा सामग्री की हो रही खरीदारी गोपालगंज. लोक आस्था का महापर्व चैत छठ को लेकर मंगलवार को बाजार में काफी भीड़ देखी गयी. लोग सूप, दौरा, आम की लकड़ी आदि खरीदते देखे गये. बाजार में सूप 70 से 100 रु पये जोड़ा मिल रहा है. सामान्य एक सूप 35 से 45 व लंबा सूप […]
छठ पूजा सामग्री की हो रही खरीदारी गोपालगंज. लोक आस्था का महापर्व चैत छठ को लेकर मंगलवार को बाजार में काफी भीड़ देखी गयी. लोग सूप, दौरा, आम की लकड़ी आदि खरीदते देखे गये. बाजार में सूप 70 से 100 रु पये जोड़ा मिल रहा है. सामान्य एक सूप 35 से 45 व लंबा सूप 50 रु पये में उपलब्ध है, जबकि छोटा बांस सूप 20 से 25 रु पये में. पीतल का सूप 350 से 500 रु पये के बीच मिल रहा है. बांस दौरा की कीमत 100 से 350 रु पये तक है. छठ का प्रसाद बनाने के लिए घी का प्रयोग होता है. पूजा घी 140 रु पये किलो और प्रसाद बनाने के उपयोग में आने वाला घी 380 से 400 रु पया प्रति किलो मिल रहा है. रवा गुड 35 से 40 रु पये और अरवा चावल 50 से 50 रु पये किलो है. गेहूं 22 से 32 रु पये किलो आम की लकडी पांच रु पये मुठ्ठा और 10 से 15 रु पये किलो उपलब्ध है. छठ में पीतल से तैयार सूप, परात, कठौत, बरगुणा आदि की अच्छी मांग रहती है. पीतल का बर्तन 500 से से 650 रु पये प्रति किलो बिक रहा है.