कुश्ती : जिला केशरी चुने गये राजीव कुमार
बिहार दिवस के मौके पर आयोजित हुई कुश्ती प्रतियोगिताडीएम ने प्रतिभागियों को दिया प्रमाण पत्रफोटो-22गोपालगंज. बिहार दिवस के मौके पर मिंज स्टेडियम में कुश्ती प्रतियोगिता के साथ की जिला केशरी का चुनाव किया गया. जिसमें उचकागांव के राजीव कुमार कोजिला केशरी चुना गया. डीएम कृष्ण मोहन ने प्रतिभागियों को प्रशस्ती पत्र और गदा देकर उन्हें […]
बिहार दिवस के मौके पर आयोजित हुई कुश्ती प्रतियोगिताडीएम ने प्रतिभागियों को दिया प्रमाण पत्रफोटो-22गोपालगंज. बिहार दिवस के मौके पर मिंज स्टेडियम में कुश्ती प्रतियोगिता के साथ की जिला केशरी का चुनाव किया गया. जिसमें उचकागांव के राजीव कुमार कोजिला केशरी चुना गया. डीएम कृष्ण मोहन ने प्रतिभागियों को प्रशस्ती पत्र और गदा देकर उन्हें सम्मानित किया. जिला शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक ओम प्रकाश ने डीडीसी सुनील कुमार के निर्देशन में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बिहार दिवस के मौके पर किया. जिसमें जिले के पहलवानों की आकर्षक कुश्ती के दौरान जिला केशरी का चुनाव किया गया. इस मौके पर अपर समाहर्ता हेमंत नाथ देव, अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खां, एएसपी अनिल कुमार आदि मौजूद थे.