हाजत प्रभारी के खिलाफ मामला दर्ज
गोपालगंज. हाजत में बंद कैदी के साथ गाली गलौज एवं धमकी को लेकर कैदी से कोर्ट ने हाजत प्रभारी सहित दो के खिलाफ मामला दर्ज करायी है.नगर थाना के एकडेरवां गांव निवासी संजय सिंह (कैदी) है तथा किसी मामले में जेल में कैद है संजय सिंह का आरोप है कि वे नगर थाना के एक […]
गोपालगंज. हाजत में बंद कैदी के साथ गाली गलौज एवं धमकी को लेकर कैदी से कोर्ट ने हाजत प्रभारी सहित दो के खिलाफ मामला दर्ज करायी है.नगर थाना के एकडेरवां गांव निवासी संजय सिंह (कैदी) है तथा किसी मामले में जेल में कैद है संजय सिंह का आरोप है कि वे नगर थाना के एक दारोगा के खिलाफ पूर्व मे ही केश किया है. जिसको लेकर वह कोर्ट में पेशी के लिए आया था जहां हाजत प्रभारी ने उसे केश उठाने की धमकी दी. नहीं उठाने पर अंजाम भुगतने की बात कही, वह विरोध किया तो उसके साथ गाली – गलौज एवं धमकी दी गयी है.