कृतपुरा में दो घरों से लाखों की चोरी
चोरी की घटना से पूरे गांव में दहशतअज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की मामलासंवाददाता. बैकुंठपुरचोरों ने बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कृतपुरा में दो घरों में हाथ साफ कर दिया. घर में बांस के सहारे घूस कर नगद, जेवर समेत लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. चोरी की घटना से पूरे गांव में दहशत […]
चोरी की घटना से पूरे गांव में दहशतअज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की मामलासंवाददाता. बैकुंठपुरचोरों ने बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कृतपुरा में दो घरों में हाथ साफ कर दिया. घर में बांस के सहारे घूस कर नगद, जेवर समेत लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. चोरी की घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. इस घटना में अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. बता दे कि कृतपुरा गांव में शंभुलाल साह तथा बूनी लाल साह का परिवार हर दिन के तरह खा पी के सो गया था, तभी बांस का सीढ़ी बना कर चोरों ने घर में घूस कर 20 हजार रुपया नगद, लाखों की जेवर समेत कपड़ा, वर्तन तथा कई महंगे समान उड़ा दिये.