भीड़ को देख थावे मंदिर बढ़ायी गयी सुरक्षा

महिला पुलिस को तत्काल किया गया तैनातचप्पे चप्पे में पर तैनात किये गये पुलिस बलसीसीटीवी फुटेज पर मॉनीटरिंग करने का आदेशफोटो-13संवाददाता, गोपालगंजबिहार के प्रमुख शक्ति पीठ थावे में मां सिंहासनी के दर्शन के लिए कई प्रदेशों से भक्तों की उमड़ रही भीड़ को देखते हुए मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सुरक्षा में तैनात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 5:02 PM

महिला पुलिस को तत्काल किया गया तैनातचप्पे चप्पे में पर तैनात किये गये पुलिस बलसीसीटीवी फुटेज पर मॉनीटरिंग करने का आदेशफोटो-13संवाददाता, गोपालगंजबिहार के प्रमुख शक्ति पीठ थावे में मां सिंहासनी के दर्शन के लिए कई प्रदेशों से भक्तों की उमड़ रही भीड़ को देखते हुए मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सुरक्षा में तैनात अधिकारियों को हाइ अलर्ट कर दिया गया है. मंदिर की सुरक्षा में किसी तरह की कमी न रहे इसके लिए एसपी अनिल कुमार सिंह खुद मॉनीटरिंग कर रहे हंै. एसपी नेे महिला जवानों को थावे मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालने का निर्देश दिया है. मां के गर्व गृह से लेकर पूरे परिसर तक महिला सुरक्षाकर्मियों को चौकन्ना रहने को कहा गया है. थानाध्यक्ष हृदयानंद सिंह को एसपी ने मंदिर में लगाये गये सीसीटीवी फुटेज की लगातार मॉनीटरिंग करने को कहा है. एसपी ने सार्जेंट मेजर को निर्देश दिया कि थावे की सुरक्षा लेकर जवानों की तत्काल तैनाती करें, ताकि भक्तों को किसी तरह की कठिनाई न हो. महाभोग का प्रसाद आजथावे में मां सिंहासनी के दरबार में प्रत्येक नवरात्र में सप्तमी की रात में महाभोग का प्रसाद चढ़ाने की परंपरा है. इस बार भी मंदिर समिति की तरफ से मां सिंहासनी को महाभोग का प्रसाद चढ़ाया जायेगा. ऐसी मान्यता है कि महाभोग का प्रसाद जिस भक्त को मिलता है मां की कृपा पूरे वर्ष बनी रहती है. मंदिर समिति के पूर्व कोषाध्यक्ष प्रेम केडिया के सहयोग से मंदिर समिति ने महाभोग की तैयारी शुरू कर दी है. इस कार्यक्रम में डीएम कृष्ण मोहन, एसपी अनिल कुमार सिंह, एसडीओ रेयाज अहमद खां, अपर समाहर्ता हेमंत नाथ देव, डीडीसी सुनील कुमार समेत प्रशासन के अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version