डेढ़ दर्जन बच्चों ने लहराये सफलता के परचम
फोटो न.12संवाददाता, गोपालगंजप्रखंड के दिघवा दुबौली स्थित यूनिक ज्ञान निकेतन आवासीय प्रतियोगिता सेंटर के डेढ़ दर्जन बच्चों ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा- 2015 में सफलता का परचम लहराया है. सफल बच्चों में जिले के विभिन्न प्रखंडों के हैं. स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार ने बच्चों को मिठाइयां खिलायीं. सफल बच्चों में कुंदन सिंह के पुत्र […]
फोटो न.12संवाददाता, गोपालगंजप्रखंड के दिघवा दुबौली स्थित यूनिक ज्ञान निकेतन आवासीय प्रतियोगिता सेंटर के डेढ़ दर्जन बच्चों ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा- 2015 में सफलता का परचम लहराया है. सफल बच्चों में जिले के विभिन्न प्रखंडों के हैं. स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार ने बच्चों को मिठाइयां खिलायीं. सफल बच्चों में कुंदन सिंह के पुत्र करण कुमार, दामोदर सिंह के पुत्र विवेक कुमार, संजय कुमार के पुत्र, राहुल कुमार सोनी, सरोज सिंह के पुत्र शुभम राज, दशरथ राय, प्रभात के पुत्र अमन कुमार राय, लालजी राय के पुत्र गौरव कुमार, बैरिस्टर राम के पुत्र सुधीर कुमार, रिजवान अहमद के पुत्र आहिल राजा, जयप्रकाश नारायण सिंह के पुत्र आशुतोष दिवाकर, गणेश प्रभात के पुत्र प्रभात कुमार, विजय कुमार साह के पुत्र युवराज कुमार, शंकर पंडित के पुत्र आर्यन कुमार, संजीव कुमार के पुत्र उत्कर्ष कुमार, साभा राय के पुत्र दीपक कुमार तथा हरिकिशोर यादव के पुत्र आशुतोष कुमार आदि शामिल हैं.