पांच अप्रैल तक जमा करें प्रतिवेदन : डीपीओ
उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ की बैठकगोपालगंज. मुख्यमंत्री किशोर स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत वर्ग नौ व दस में अध्ययनरत छात्राओं की सूची तथा उसकी सॉफ्ट व हार्ड कॉपी जिला माध्यमिक शिक्षा कार्यालय में पांच अप्रैल तक जमा करें. यह बात डीपीओ माध्यमिक शिक्षा राकेश कांत राकेश ने नगर के एसएस उच्चतर […]
उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ की बैठकगोपालगंज. मुख्यमंत्री किशोर स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत वर्ग नौ व दस में अध्ययनरत छात्राओं की सूची तथा उसकी सॉफ्ट व हार्ड कॉपी जिला माध्यमिक शिक्षा कार्यालय में पांच अप्रैल तक जमा करें. यह बात डीपीओ माध्यमिक शिक्षा राकेश कांत राकेश ने नगर के एसएस उच्चतर बालिका माध्यमिक विद्यालय में उच्च तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि अब तक मांगे गये प्रतिवेदन को 65 उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने ही जमा किया है. 106 विद्यालयों ने अभी तक जमा नहीं किया है. बैठक में वर्ग नौ व दस में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की पोशाक व अन्य योजनाओं के तहत मिलनेवाली राशि को खाते में जमा करने के लिए यथाशीघ्र बैंक खाते खुलवाने पर भी चर्चा की गयी. बैठक में कहा गया कि जिन विद्यालयों में शौचालय नहीं हैं, वहां के प्रधानाध्यापक उसकी सूची जमा करें ताकि शौचालय निर्माण के लिए राशि को वहां भेजा जा सके. डीपीओ ने इसके अलावा कई अन्य बातों की चर्चा की तथा आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिये.