प्रसाद खिला कर यात्री को लूटा
बैकुंठपुर . नशा खिलानेवाले गिरोह के सदस्यों ने टाटा से आ रहे एक दंपती को प्रसाद खिला कर लूट लिया. यात्री को बेहोशी की हालत में दिघवा-दुबौली रेलवे स्टेशन पर उतारा गया. वहां से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. पीडि़त बेहोश पड़ा हुआ था, जबकि उसकी पत्नी की सूचना पर […]
बैकुंठपुर . नशा खिलानेवाले गिरोह के सदस्यों ने टाटा से आ रहे एक दंपती को प्रसाद खिला कर लूट लिया. यात्री को बेहोशी की हालत में दिघवा-दुबौली रेलवे स्टेशन पर उतारा गया. वहां से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. पीडि़त बेहोश पड़ा हुआ था, जबकि उसकी पत्नी की सूचना पर रिश्तेदारों की भीड़ लग गयी. बता दंे कि मंगलवार की रात दो बजे छपरा स्टेशन पर टाटा से अपने घर सीवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के भोपतपुर जाने के लिए अब्दुल हसन अपनी पत्नी रोजिदा खातून के साथ थावे आ रही सवारी गाड़ी में सवार हो गये. मशरक जब ट्रेन पहुंची, तो बगल में बैठे नशा खिलानेवाले गिरोह के सदस्य ने आजमेर शरीफ का प्रसाद दिया. प्रसाद समझ कर अब्दुल हसन ने खा लिलया, जबकि उसकी पत्नी नहीं खाया. इस बीच वह बेहोश हो गया. बड़ी मुश्किल से उसकी पत्नी ने संभाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज चल रहा है.