सूबे की सरकार खेल के प्रति उदासीन : साधु यादव
बैकुंठपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन में पहुंचे गजब के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद ने कहा-हमारी सरकार बनी, तो खेल को देंगे प्राथमिकता फोटो न. 28 संवाददाता, बैकुंठपुर सूबे की सरकार खेल के प्रति उदासीन है. बिहार के खिलाडि़यों को बेहतर मार्ग नहीं मिलने के कारण नेशनल प्रतियोगिताओं में जाने से वंचित हंै. उक्त बातें […]
बैकुंठपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन में पहुंचे गजब के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद ने कहा-हमारी सरकार बनी, तो खेल को देंगे प्राथमिकता फोटो न. 28 संवाददाता, बैकुंठपुर सूबे की सरकार खेल के प्रति उदासीन है. बिहार के खिलाडि़यों को बेहतर मार्ग नहीं मिलने के कारण नेशनल प्रतियोगिताओं में जाने से वंचित हंै. उक्त बातें बुधवार को बैकुंठपुर में मेमोरियल टूर्नामेंट का उद्घाटन के मौके पर पहुंचे गरीब जनता दल (सेकुलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद साधु यादव ने कहीं. उन्होंने कहा कि बिहार के ग्रामीण इलाके में क्रिकेट खेलनेवाले कई बेहतर खिलाड़ी हैं, जो नेशनल प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हंै. श्री साधु ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि खिलाडि़यों को सपोर्ट नहीं मिलने पर वे नेशनल प्रतियोगिता में शामिल होने से वंचित हंै. उन्होंने कहा कि अगर ‘गजब’ की सरकार बिहार में बनती है, तो खेल को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जायेगी. पहले दिन का क्रिकेट टूर्नामेंट प्योरपुर और फैजुल्लाहपुर के बीच खेला गया. प्योरपुर की टीम ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए 210 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया. जवाब में उतरी फैजुल्लाहपुर की टीम 105 रनों पर ही सिमट गयी. इस मौके पर संतोष कुमार, अमरेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, प्रेम कुमार, रामबाबू राय, विजय सिंह समेत काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे.
