माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव की सरगरमी तेज

-आठ प्रखंडों मंे चुनाव की तिथि घोषित -दो व तीन अप्रैल को होगा चुनाव-मतदान कर्मियों को किया गया प्रशिक्षित संवाददाता, गोपालगंजबिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की गोपालगंज इकाई की चुनाव की सरगरमी तेज हो गयी है. बुधवार को सहायक चुनाव आयुक्त वजिंद्र पाठक ने आठ प्रखंडों में चुनाव की तिथि की घोषणा की, जिनमें दो अप्रैल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 8:03 PM

-आठ प्रखंडों मंे चुनाव की तिथि घोषित -दो व तीन अप्रैल को होगा चुनाव-मतदान कर्मियों को किया गया प्रशिक्षित संवाददाता, गोपालगंजबिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की गोपालगंज इकाई की चुनाव की सरगरमी तेज हो गयी है. बुधवार को सहायक चुनाव आयुक्त वजिंद्र पाठक ने आठ प्रखंडों में चुनाव की तिथि की घोषणा की, जिनमें दो अप्रैल, 2015 को कटेया, हथुआ, मांझा एवं बरौली प्रखंड में चुनाव कराया जायेगा, जबकि तीन अप्रैल को भोरे, उचकागांव, गोपालगंज एवं कुचायकोट प्रख्ंाडों में चुनाव कराया जायेगा. चुनाव कार्य में लगाये जानेवाले मतदान पदाधिकारी, सहायक मतदान पदाधिकारी एवं पर्यवेक्षकों को सहायक चुनाव आयुक्त के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. जिला मुख्यालय स्थित नव निर्मित संघ भवन के सभा कक्ष में उमेश चंद्र पांडेय, कैलाश राय, शशिकांत तिवारी, अखिलेश पांडेय, अरुण कुमार पांडेय आदि मौजूद थे. प्रशिक्षण के साथ जिले में माध्यमिक शिक्षक चुनाव की सरगरमी तेज हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version